बीकानेर: अंतिम यात्रा के दौरान पुलिस ने रुकवाया दाह संस्कार, शव को मोर्चरी में रखवाया
बीकानेर। शहर के पट्टी पेड़ा क्षेत्र में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। अंतिम संस्कार के लिए जा रही महिला की अंतिम यात्रा को पुलिस ने बीच रास्ते में रुकवा दिया और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे ब्रिज के नीचे एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और चुपचाप उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दाह संस्कार की तैयारी को रुकवा दिया। इसके बाद महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका जेएनवीसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है।