बीकानेर: विवि ने बढ़ा दी है तिथि, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया – 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। अभ्यर्थी अब 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 1 अगस्त तक विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित थी। अभी तक 848 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी के तहत 23 विषयों में 366 सीटों के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। निदेशक शोध डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए इस बार एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं कराया जाएगा। बल्कि मार्च 2024 के यूजीसी के पब्लिक नोटिफिकेशन के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से 23 विषयों की 366 सीटों पर नेट स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 100 से अधिक आवेदन अब तक हिस्ट्री, हिंदी, जियोग्राफी और पॉलिटिकल साइंस में हुए हैं। सबसे अधिक 140 आवेदन पॉलिटिकल साइंस, 134 हिस्ट्री, 130 हिंदी और 119 आवेदन जियोग्राफी में किए गए हैं।