बीकानेर: बुजुर्ग दंपती हत्याकांड का चौथा अभियुक्त इस जगह से गिरफ्तार
पुलिस ने मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की हत्या और लूट की वारदात में शामिल चौथे अभियुक्त को यूपी के गाजियाबाद से पकड़ा है।एसपी सिटी सौरभ तिवारी ने बताया कि दंपती हत्याकांड के चौथे अभियुक्त विजय कुमार बंसल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। विजय पूर्व में गिरफ्तार रोहित का पिता है। इस मामले में पूर्व में अरुण ओझा, उसकी पत्नी प्रिया और रोहित को गिरफ्तार किया गया था।
वारदात को अंजाम देने वाले कर्मवीर, दिशु और सुमित फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी गोपाल वर्मा 67 और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा 60 मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहते थे। उन्होंने जनवरी-फरवरी में धर्म नगर द्वार के बाहर रहने वाले अरुण कुमार ओझा और उसकी कथित पत्नी प्रिया सिसोदिया को किराये पर रखा था। इन दोनों ने यूपी के गाजियाबाद में दंपती की हत्या और लूट की साजिश रची।
उसके बाद प्रिया का पिता कर्मवीर अपने साथियों के साथ बीकानेर आया और दंपती की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। एएसपी सिटी तिवाड़ी ने बताया कि अभियुक्त गाजियाबाद से कार में सवार होकर बीकानेर आए। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में अपने कार खड़ी कर दी और दिशु को वहीं छोड़ा था। बाकी चार लोग बीकानेर आए और हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के बाद टैक्सी कर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और अपनी कार लेकर फरार हो गए।