सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली परेड, जानें पूरा मामला

सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली परेड, जानें पूरा मामला

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सूरजगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लिया और शहर के मुख्य मार्गों पर उनकी परेड निकाली।

बता दें कि परेड के दौरान स्थानीय जनता ने सूरजगढ़ और झुंझुनूं पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार घटना 15 जुलाई को उस समय घटी, जब काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला अपने परिचित देवी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह जाट, निवासी कुलोठ खुर्द, के साथ कार में सूरजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे।

सरपंच संदीप डैला बाल-बाल बच गए:-

रघुनाथपुरा टोल के पास अचानक एक पिकअप, दो कैंपर और एक बिना नंबर की बोलेरो में सवार शेरसिंह उर्फ भुणिया (निवासी राठियों की ढाणी), जयप्रकाश उर्फ जेपी स्वामी (सेही), रॉकी सोलंकी (चिड़ावा), राकेश गुर्जर (पिचानवा) और उनके 8-10 अन्य साथियों ने उनकी कार को घेर लिया।

इन हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से कार को बार-बार टक्कर मारी और लाठी, सरिया व डंडों से हमला कर कार के शीशे, बोनट और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में देवी सिंह को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि सरपंच संदीप डैला बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने स्वयं मामले की निगरानी की और अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए। गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों शेरसिंह उर्फ भुणिया (राठियों की ढाणी), सुरेंद्र सिंह (बेरला), विजय कुमार (लोटिया) और राहुल उर्फ बाबा (गोपालवास, थाना बाढ़ड़ा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा, हाल लोहारू रोड, पिलानी को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले में थानाधिकारी हेमराज मीणा निलंबित:-

गिरफ्तार आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हमले का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे थे। जिसके चलते सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद सूरजगढ़ पुलिस ने आरोपियों की परेड निकालकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। पुलिस ने कहा कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।