बुजुर्ग दंपती हत्याकांड: आरोपियों की निशानदेही पर इस जगह से माल बरामद
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर में बुजुर्ग दंपती की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में गिरतार तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर है। दो आरोपियों को पुलिस टीम गाजियाबाद लेकर पहुंच गई और लूट का माल बरामद किया है। दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी अरुण ओझा, रोहित बंसल और विजय बंसल को रिमांड पर लिया है। आरोपिया प्रिया को जेल भेज दिया है। आरोपी अरुण से पुलिस पूछताछ कर रही है। सोमवार को आरोपी रोहित व विजय बंसल को पुलिस टीम गाजियाबाद लेकर गई हैं। आरोपियों की निशानदेही पर लूट का माल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी कर्मवीर व सुमित की गिरतारी के लिए गाजियाबद पुलिस के सहयोग से उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह है मामला
मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के 4/13 नंबर सेक्टर में 15 जुलाई को बुजुर्ग दंपती गोपाल वर्मा व निर्मला देवी वर्मा के सड़े-गले शव बरामद हुए। पुलिस ने इस घर में किराया पर रहे दपती के बारे में पड़ताल शुरू की। इस पर पुलिस के हत्थे अरुण ओझा व प्रिया चढ़ गए। पूछताछ में हत्या का पूरा राज खुल गया।