बीकानेर में इस जगह पेड़ से लटका मिला शव, खुदकुशी की आशंका
श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। कोलायत थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होने पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। कोलायत थाने के एएसआई लक्ष्मण राम के मुताबिक खेतोलाई गांव की रोही में पेड़ से डाले फंदे पर लटके मिले शस की पहचान अनूपगढ़ निवासी बालूराम पुत्र भैराराम के रूप में हुई। मृतक के बेटे छगनलाल ने शव की शिनात की है। शव सात-आठ दिन पुराना होने से सड़-गल चुका था। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर हदां थाना क्षेत्र में ढाणी में यह व्यक्ति रहता था। परिजन सात-आठ दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। हदां थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बीकानेर में इस जगह पेड़ से लटका मिला शव, खुदकुशी की आशंका
