सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, अशोक गहलोत ने जताया दुख

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, अशोक गहलोत ने जताया दुख

देर रात करीब 2:20 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बालेसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सांखला (35) और उनके दोस्त दलाराम माली (30) की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य साथी कृष्णा सांखला (28) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के अनुसार, मुकेश सांखला अपने दोस्तों दलाराम माली, कृष्णा सांखला और मुकेश सांखला (25) पुत्र कबाराम के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। जयपुर के सोडाला श्याम नगर में एक होटल के बाहर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।

अशोक गहलोत ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बालेसर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, बालेसर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राजस्थान NSUI के पूर्व महासचिव, युवा साथी श्री मुकेश सांखला का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।