











राजस्थान: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट, एक की मौत, दूसरा घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक जवान रामावतार बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मनोज मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी का जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
ड्यूटी पर जा रहे थे, बाइक का एक्सीडेंट हो गया:-
बताया जा रहा है कि दोनों जवान सुबह भरतपुर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 8 बजे जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम खुद SMS अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘ये जवान सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मनोज जी जल्द स्वस्थ हों।’
हार्ट आर्टरी डैमेज के कारण रामावतार बुनकर की मौत:-
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि रामावतार बुनकर की हार्ट आर्टरी डैमेज होने से मौत हुई है। डिप्टी सीएम बैरवा को आज भरतपुर में *महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी* के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही वो सीधे अस्पताल पहुंचे। बैरवा ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज और पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

