











बीकानेर: भारी बारिश की चेतावनी पर आज और कल स्कूलों में अवकाश
बीकानेर। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताने पर जिला कलक्टर ने जिले में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ कोचिंग संस्थानों में दो दिन अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश में कहा कि मौसम विभाग ने 1 व 2 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और प्री प्राइमरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है। स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब 1 व 2 अगस्त को अवकाश तथा 3 अगस्त को रविवार का अवकाश होने के चलते स्कूल तीन दिन बाद सोमवार को खुलेंगे।

 
 