Accident News: उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एसिड से भरा टैंकर पलटा; चालक जिंदा जला
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर घसियार के निकट पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा एसिड से भरा ट्रेलर अनियंत्रित हो पलट गया। इसके बाद ट्रेलर में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पलट जाने से पूरा एसिड सड़क पर बिखर गया। जिस वजह से गोगुंदा से उदयपुर जाने वाला हाईवे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया:-
एसिड भरे ट्रेलर के पलटने और आग लगने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग और बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना देने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया:-
इसके बाद पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हाईवे की टीम रास्ते से टैंकर हटाने का प्रयास कर रही है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।