आई लव यू नहीं बोली तो युवती को मारे चाकू, 5 दिन पहले दी थी धमकी- बातें नहीं की तो चाकू से काट दूंगा
पहले तो युवती पर आई लव यू बोलने का दबाव बनाया और जब उसने मना कर दिया तो युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद जहर खाकर खुदकुशी की भी कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती को 5 दिन पहले धमकी भी दी थी कि अगर उससे बातें नहीं की तो वो उसे चाकू से काट देगा।
पूरा मामला झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना इलाके के एक गांव का है। यहां 5 अगस्त को एक युवती पर चाकू से हुए हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।
घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने पहले उस पर ‘आई लव यू’ बोलने और बात करने का दबाव बनाया था, और जब उसने मना किया तो चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी घटना से 5-6 दिन पहले उसके घर भी आया था। उस समय वह घर पर अकेली थी। प्रमोद ने उससे जबरन बात करने और ‘आई लव यू’ कहने का दबाव बनाया। जब मना कर दिया, तो वह नाराज हो गया और उसे चाकू से काटने की धमकी देकर चला गया था। फिर 5 अगस्त को घर आ गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसी दिन सुबह करीब 10 बजे, जब युवती खेत से चारा लेकर घर लौटी, तो वह अकेली थी, क्योंकि उसकी मां मंड्रेला गई हुई थी और पिता खेत पर थे। इसी दौरान प्रमोद उसके घर आ गया और जबरदस्ती करने लगा। पीड़ित युवती ने विरोध किया और उसे घर से बाहर निकाल दिया।