हृदय विदारक हादसा : ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, दर्दनाक मौत

हृदय विदारक हादसा : ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, दर्दनाक मौत

शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका अपनी 8 वर्षीय बेटी को लेकर घर लौट रही थी। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शिक्षिका व उसकी बेटी की मौत की खबर सुनकर स्कूल व आसपास के क्षेत्र में मातम छाया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर बिंदायका हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी हरिसिंह गुर्जर, जयपुर जीआरपीएफ एएसआई धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचकर मां-बेटी के शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूर पर ही सरकारी स्कूल में कार्यरत थी शिक्षिका।