ट्रेलर-कार की भिड़ंत में 2 बहनों समेत 5 की मौत, एग्जाम देकर लौट रहे थे
तेज रफ्तार ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जयपुर लेकर आ रही एंबुलेंस घाट की गुणी टनल में जाम फंस गई। इलाज में देरी होने के कारण तीनों घायलों ने भी दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 सगी बहनें भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। हादसा दौसा के सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ। SHO अशोक चौधरी ने बताया- महवा में लाइब्रेरी और कोचिंग चलाने वाले यादराम पुत्र रामकल्याण मीणा (36) निवासी भजेड़ा, टोडाभीम (करौली) शुक्रवार को अर्चना मीणा (20) निवासी भजेड़ा, मोनिका पुत्री मंटराम मीणा (18) और वेदिका मीणा पुत्री मंटराम मीणा निवासी खोहरी, महवा (दौसा) को जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज में एग्जाम दिलवाने लाया था। इन लोगों के साथ मुकेश महावर (27) निवासी महावर मोहल्ला, भजेड़ा भी था। एग्जाम खत्म होने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे। इस दौरान सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरे बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे यादराम और आगे की सीट पर बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे मुकेश, अर्चना और वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को दौसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया।