वेब सीरीज देख, किताबें पढ़कर ड्रग बनानी सीखी, 88 करोड़ का केमिकल जब्त किया
नारकोटिक्स वेब सीरीज देखकर आरोपी बिरजू शुक्ला ड्रग्स बनाने की विधि को कागज पर उतार दिया। इसके बाद उसने राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अपने साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स फैक्ट्री लगाई। बाड़मेर पुलिस की सूचना पर बाड़मेर पुलिस ने एमडी फैक्ट्री मामले के रोहन कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को महाराष्ट्र से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इनको 19 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। तस्करों से पूछताछ के दौरान बाड़मेर पुलिस की सूचना पर एनसीबी गुजरात, महाराष्ट्र पुलिस, प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 88 करोड़ का केमिकल जब्त किया है। तस्करों ने इसे झाड़ियों में छिपाया हुआ था। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- रोहन केमिकल के मालिक मच्छीन्द्र तुकाराम भौंसले और सुशांत संतोष पाटील को महाराष्ट्र से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
23 जुलाई को पकड़ी थी फैक्ट्री
बाड़मेर में पुलिस ने 23 जुलाई को सेड़वा उपखंड के धोलकिया और खरटिया के पास धोरों के बीच सुनसान इलाके में MD ड्रग बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा था। यह फैक्ट्री भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 32 किलोमीटर दूर बनाई गई थी। इस फैक्ट्री में करीब 100 करोड़ की ड्रग बनाई जानी थी। ड्रग बनती उससे पहले ही पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया।