राजस्थान: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान कंटेनर से की 50 लाख की अवैध शराब बरामद, कंटेनर चालक गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। डूंगरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा एसपी मनीष कुमार की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक बंद बोड़ी कंटेनर से 50 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि मोटर पार्ट्स की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। इसी के तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी और रतनपुर चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान उदयपुर से आने वाले गाड़ियों की तलाशी ली गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बंद बोड़ी कंटेनर को रुकवाया और चालक से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे। इसे लेकर चालक के पास कोई कागजात भी नहीं मिले। पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया है। वहीं, शराब को कंटेनर से उतारकर गिनती की गई तो उसमें 439 पेटी अवैध शराब मिली। इस अवैध शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करी करते कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।