बीकानेर विश्वविद्यालय में एग्जाम फॉर्म्स की डेट्स तय, जाने कब से शुरू होंगे आवेदन
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी और अभ्यर्थी विभिन्न तिथियों तक बिना विलंब शुल्क, सामान्य शुल्क और विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि जो फॉर्म अभी भरे जाएंगे, उनके एग्जाम 15 सितम्बर से शुरू होने का शेड्यूल है। हालांकि फाइनल डेट्स बाद में घोषित की जाएगी। यह आवेदन प्रक्रिया स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के समस्त परीक्षार्थियों (नियमित, स्वयंपाठी और पूर्व छात्र) के लिए है, जिनमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएफए, बीए ऑनर्स, बीलिब, बीपीएड, एमए और एमएससी के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा, बीए एलएलबी के द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ, अष्टम और दशम सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथियां और शुल्क
सामान्य शुल्क: 14 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक
100 रुपए विलंब शुल्क :24 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक
दोगुने विलंब शुल्क :29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक
यह रहेगी आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के बाद पांच दिनों के भीतर संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र पर निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है।