लग्जरी गाड़ियों में सज-धज कर आती, चेन तोड़ हो जाती फरार
जयपुर। धार्मिक आयोजनों में भीड़ का फायदा उठाकर चेन लूटने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश हुआ है। वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पांच महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ सोने की चेन और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। महिला गैंग धार्मिक आयोजन में सज-धज कर लग्जरी गाड़ियों से आती और वारदात को अंजाम देती थीं। डीसीपी (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भरतपुर निवासी विमलेश कुमारी, गुड्डी, अंजू, सुरेंद्र सिंह और अलवर निवासी पूजा, मधु, ऋषि कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग सोशल मीडिया से देशभर में होने वाले धार्मिक आयोजनों का पता लगाकर शहर का चयन कर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान की। उनका रूट ट्रेस कर पुलिस दिल्ली पहुंची, लेकिन वहां से गैंग ग्वालियर होते हुए ओंकारेश्वर मंदिर तक पहुंच गई थी। अंत में पुलिस ने पूरे गिरोह को डिग्गी कल्याणजी से दबोच लिया।