सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बनने की चाहत पड़ी भारी, सलाखों के पीछे पहुंचे तीन युवक, जानें पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र में तीन युवक सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बनने की चाहत में जेल पहुंच गए। पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी दो बाइक जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर 007 गैंगलैंड नाम से अकाउंट चलाकर बदमाशी के वीडियो पोस्ट करते थे।
थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि तीनों आरोपी सुभाष कुमार निवासी वागली, लक्ष्मण लाल निवासी कितावतों का वास और शंकरलाल निवासी वागली अपने वीडियो में टी-शर्ट पर 007 गैंगलैंड का लोगो दिखाते थे। इन वीडियो का मकसद था इलाके में रुतबा जमाना और लोगों के बीच खौफ फैलाना।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब असल में दिखावे की दुनिया का खेल था। सोशल मीडिया पर कुछ लाइक और फॉलोअर्स पाने की होड़ में इन युवकों ने हथियार जैसी चीजें दिखाकर और दबंगई के अंदाज में वीडियो बनाना शुरू किया। परंतु उनकी यह फिल्मी स्टाइल जिंदगी असल जिंदगी में कानून के दायरे में आ गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को न केवल माफी मंगवाई, बल्कि भविष्य में ऐसे वीडियो न बनाने की शपथ भी दिलवाई। साथ ही पुलिस ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि सोशल मीडिया के नशे में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
थानाधिकारी मीणा ने कहा कि कई बार युवा यह सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर धमकी भरे या बदमाशी वाले वीडियो डालने से वे मशहूर हो जाएंगे, लेकिन यह लोकप्रियता उन्हें सीधे अपराध के रास्ते पर ले जाती है। उदयपुर पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें और उन्हें सही-गलत की समझ दें। परिवार और समाज की जागरूकता ही ऐसे मामलों को रोक सकती है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि कि कोई भी युवा इस बात का ध्यान रखे कि वे वर्चुअल वर्ल्ड में हीरो बनने की कोशिश में वास्तविक जिंदगी में अपराधी न बन जाएं। सोशल मीडिया का जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करें, वरना लाइक और व्यूज की कीमत आजादी खोकर चुकानी पड़ सकती है।