बेटे का बर्थ-डे मनाया, तीन घंटे बाद पिता की मौत, बाइक से गिरने पर डिवाइडर से सिर टकराया
मंगलवार रात अपने बेटे का पहला बर्थ-डे मनाने के बाद एक पिता की मौत हो गई। वह रात 11 बजे बाइक से अपने दोस्त को टिफिन देने के लिए घर से निकला था। टिफिन देकर रात 2 बजे घर लौटते समय उसकी बाइक स्लिप हो गई, डिवाइडर से उसका सिर टकराने पर उसकी मौत हो गई। घटना नयापुरा थाना क्षेत्र की है। कोटा के दोस्तपुरा निवासी मृतक के पिता राजेश सुमन ने बताया कि बेटे कमल सुमन (23) अपने बेटे कार्तिक का पहला जन्मदिन मनाने के बाद अपने दोस्त को टिफिन देने गया था। जब वह रात करीब 2 बजे दोस्त को टिफिन देकर लौट रहा था तो किशोर सागर तालाब रोड पर उसकी बाइक स्लिप हो गई, जिससे वह बेहोश हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर बेटे को एंबुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। कमल सुमन कैंटीन में काम करता था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।