











श्रीगंगानगर: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दो युवको की हुई मौत
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा प्रेमनगर क्षेत्र में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पायल सिनेमा के पास एक मकान की पेंटिंग कर रहे थे। इस दौरान वे पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर ऊंचाई पर काम कर रहे थे। बिजली लाइन से संपर्क होने पर वे छटपटाकर नीचे गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक श्रीगंगानगर के स्थानीय निवासी थे। वे पिछले कई वर्षों से पेंटिंग का काम कर रहे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान के पास से गुजर रही बिजली लाइन के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों के बयान और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
 