











अवैध संबंध के चलते पत्नी ने की पति की हत्या: जीजा के साथ भागने का था प्लान
भिवाड़ी के सांथलका मजदूर कॉलोनी में मंगलवार को हुई श्रमिक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को पत्नी व उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी व उसके जीजा घंटों तक मोबाइल पर बात करते थे। इससे पुलिस ने दोनों के बीच अवैध संबंधों की भी आशंका जताई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि मृतक गुड्डू राय की पत्नी बॉबी और उसके जीजा अनुज चौधरी ने ही मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पति और पत्नी के बीच झगड़ा रहता था और गुड्डू शराब पीने का आदी था। इसके साथ ही जीजा से अवैध संबंध हत्या का कारण बने।
एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम को संतरा कॉलोनी सांथलका में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा। इसके बाद छानबीन शुरू की गई। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी बॉबी (40) और उसके जीजा अनुज चौधरी (64) निवासी भागलपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। जानकारी देने में एएसपी अतुल साहू और डीएसपी कैलाश चौधरी उपस्थित रहे।

