











खाजूवाला, मण्डी खाजूवाला में लगातार हो रही चोरियो को लेकर कस्बेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। युवाओं ने रैली निकाल कर पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन किया।

खाजूवाला मण्डी में लगातार हो रही चोरियों के विरोध में पिछले चार दिनों से पुलिस थाना के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरनार्थियों का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़े या फिर पुलिस अधीक्षक चोरों को जल्दी पकड़ने का आश्वासन दे, इसी जिद पर आन्दोलनकारी अड़े हुए हैं।

रविवार को आक्रोशित युवाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा बाजार में रैली निकालते हुए पुलिस थान चौराहा पर प्रदर्शन किया तथा पुलिस थाना धरना स्थल पर पहुंचे। पुलिस थाना के समक्ष चल रहे अनिश्चिकालीन धरने को युवाओ ने रविवार को अपना समर्थन दिया। पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत चावला को पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे लिखा कि चोरांे को गिरफ्तार जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करो। लगातार बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाया जाये। आमजन का सम्मान करने आदि मांगे शामिल हैं। कमलेश गिला ने बताया कि पुलिस की उपेक्षित कार्यशैली के खिलाफ खाजूवाला क्षेत्र के समस्त युवाओं ने 3 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय खाजूवाला के सामने विशाल प्रदर्शन करेंगे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है । इसके लिए क्षेत्र में सोशल मीडिया और युवाओं की टीम के माध्यम से धरने के लिए संपर्क किया जाएगा। अब आमजन आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

