











अब IPL देखना हुआ महंगा, GST के चलते बढ़ेगी टिकट्स की रेट, जानें क्या रहेगी नई कीमत
R.खबर ब्यूरो। नई दिल्ली, बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में अहम निर्णय लिया गया। अब जीएसटी के तहत सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। यानी 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। गाड़ियां, खाने-पीने की चीजें और इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसी कई चीजें इन नए स्लैब में शामिल होंगी।
क्रिकेट टिकट पर बढ़ा टैक्स:-
हालांकि कुछ विशेष वस्तुओं और सेवाओं पर 40 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। इसी श्रेणी में अब क्रिकेट मैचों के टिकट भी आ गए हैं। पहले इन पर 28 प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन अब यह बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका असर सीधे आईपीएल और अन्य बड़े खेल आयोजनों के टिकटों की कीमत पर पड़ेगा।
फैंस के लिए झटका:-
टिकटों पर 12 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
ऐसे समझें:-
अगर आईपीएल का एक टिकट 1000 रुपये का है, तो पहले उस पर 28% जीएसटी जोड़कर 1280 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब नए फैसले के बाद यही टिकट 40% जीएसटी लगने से 1400 रुपये का हो जाएगा।

