rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

iPhone 17 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, देखें नए आईफोन की संभावित प्राइस लिस्ट

Apple की अपकमिंग iPhone 17 Series को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस सीरीज़ की कीमतें लीक हो गई हैं। इससे यह अंदाज़ा लग गया है कि 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली लाइनअप खरीदने के लिए ग्राहकों को कितनी रकम चुकानी पड़ सकती है।

iPhone 17 की अनुमानित कीमत:-

ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 (स्टैंडर्ड मॉडल) की कीमत में बदलाव नहीं होगा।

* 128GB वेरिएंट: $799 (लगभग ₹70,400)

* 256GB वेरिएंट: $899 (लगभग ₹79,200)

* 512GB वेरिएंट: $1,099 (लगभग ₹96,800)

महंगे होंगे बाकी मॉडल:-

स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़कर iPhone 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max की कीमतों में $50-$100 (₹4,000–₹8,000) तक का इजाफा हो सकता है।

* iPhone 17 Air (256GB): $1,099 (लगभग ₹96,800)

* iPhone 17 Pro: $1,199 (लगभग ₹1,05,600)

* iPhone 17 Pro Max: $1,299 (लगभग ₹1,14,500)

स्टोरेज वेरिएंट्स के हिसाब से इनकी कीमत और बढ़ेगी। फिलहाल ये अनुमानित अमेरिकी कीमतें हैं, भारत में कीमतें अलग हो सकती हैं।

iPhone 17 सीरीज़ के अपग्रेड:-

* सभी मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

* नया Apple A19 सीरीज़ चिपसेट

* प्रो मॉडल्स के रियर डिजाइन में बदलाव

* पहली बार iPhone में 24MP फ्रंट कैमरा