











iPhone 17 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, देखें नए आईफोन की संभावित प्राइस लिस्ट
Apple की अपकमिंग iPhone 17 Series को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस सीरीज़ की कीमतें लीक हो गई हैं। इससे यह अंदाज़ा लग गया है कि 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली लाइनअप खरीदने के लिए ग्राहकों को कितनी रकम चुकानी पड़ सकती है।
iPhone 17 की अनुमानित कीमत:-
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 (स्टैंडर्ड मॉडल) की कीमत में बदलाव नहीं होगा।
* 128GB वेरिएंट: $799 (लगभग ₹70,400)
* 256GB वेरिएंट: $899 (लगभग ₹79,200)
* 512GB वेरिएंट: $1,099 (लगभग ₹96,800)
महंगे होंगे बाकी मॉडल:-
स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़कर iPhone 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max की कीमतों में $50-$100 (₹4,000–₹8,000) तक का इजाफा हो सकता है।
* iPhone 17 Air (256GB): $1,099 (लगभग ₹96,800)
* iPhone 17 Pro: $1,199 (लगभग ₹1,05,600)
* iPhone 17 Pro Max: $1,299 (लगभग ₹1,14,500)
स्टोरेज वेरिएंट्स के हिसाब से इनकी कीमत और बढ़ेगी। फिलहाल ये अनुमानित अमेरिकी कीमतें हैं, भारत में कीमतें अलग हो सकती हैं।
iPhone 17 सीरीज़ के अपग्रेड:-
* सभी मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
* नया Apple A19 सीरीज़ चिपसेट
* प्रो मॉडल्स के रियर डिजाइन में बदलाव
* पहली बार iPhone में 24MP फ्रंट कैमरा

