











एआई से विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर किया शेयर, फ्रेंडशिप का बना रहा था दबाव
एआई (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) से विवाहिता का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और शेयर करने का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि दोस्ती नहीं करने पर आरोपी ने उसका अश्लील फेक वीडियो बना लिया। फिर उसे उसके पति और समाज के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला बीते करीब एक सप्ताह से अपने उदयपुर स्थित पीहर में रह रही थी। 4 सिंतबर को आरोपी ने एआई से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पति को भेज दिया। पति ने जब यह वीडियो देखा तो वे हैरान रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी पत्नी को दी। महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि साल 2021 में आरोपी उनके साथ पढ़ता था। तब दोस्ती करने का दबाव बनाता रहता था। शादी के बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ रहा। दोस्ती नहीं करने पर आरोपी फेक अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी दे रहा था। तब इस कारण उन्होंने पुराना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया था। ऐसे में आरोपी ने परिचितों को यह वीडियो भेज दिया, जो बाद में सब जगह वायरल हो गया। उसने वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की कोशिश की है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

