rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान के लिए बड़ा ऐलान, प्रदेश के बड़े शहर होंगे ‘फाटक मुक्त’; जानें कैसे

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जयपुर दौरे के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रमुख शहरों को रेलवे फाटकों की समस्या से मुक्त करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है। अगले दो से तीन महीनों में पूरे प्रदेश के लिए विस्तृत खाका तैयार होगा और मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।

रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस योजना के लागू होने से जनता को रेलवे फाटकों पर लगने वाली भीड़ और जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट ट्रेन शुरू करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।

खातीपुरा स्टेशन का निरीक्षण:-

अपने एक दिवसीय दौरे में अश्विनी वैष्णव ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ चर्चा में रेल मंत्री ने कोच परिसर के विस्तार और आधुनिक मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करने पर जोर दिया। यह सुविधा एक साथ 12 से 18 ट्रेनों के रखरखाव की क्षमता रखेगी, जिसमें वंदे भारत जैसी नई ट्रेनों का मेंटेनेंस भी शामिल होगा।

नई ट्रेनों पर जोर:-

रेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ राजस्थान के लिए नई ट्रेनों की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की तैयारी अंतिम चरण में है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं बीकानेर से दिल्ली के लिए भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना है। इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा सुविधा मिलेगी।

जैसलमेर को पर्यटन हब बनाने की योजना:-

वैष्णव ने कहा कि जैसलमेर को पर्यटन हब के रूप में और सशक्त किया जाएगा। इसके तहत वहां के रेलवे स्टेशन को पर्यटक-अनुकूल बनाया जाएगा। साथ ही दिल्ली-जैसलमेर ओवरनाइट ट्रेन शुरू होने से पर्यटकों की यात्रा आसान होगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी।