











एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, आरोपी फरार, तीन महिलाएं गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। नागौर जिले के कांटिया गांव में गुरुवार को सूरतगढ़ पुलिस टीम पर एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी पुलिस के चंगुल से छूटकर फरार हो गया। घटना में थानाधिकारी (सीआई) सहित दो कांस्टेबल घायल हुए हैं।
घटना का विवरण:-
सूरतगढ़ थानाधिकारी दिनेश सारण ने खींवसर थाने में रिपोर्ट दी कि 10 मई को वह सिपाही वेदप्रकाश और संजीव के साथ एनडीपीएस मामले में वांछित आरोपी हनुमान सियाग पुत्र घेवरराम जाट, निवासी सियागों की ढाणी, कांटिया गांव, की तलाश में पहुंचे थे।
पुलिस ने हनुमान को दबोचा तो वह कमरे से बाहर आई तीन महिलाओं और एक युवक सुरेन्द्र की मदद से छुड़ाने लगा। इस दौरान परिजनों ने लाठियां लाकर पुलिस पर हमला किया और मारपीट शुरू कर दी।
हमले की घटनाक्रम:-
आरोपी और परिजनों ने सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की कर हनुमान को छुड़ाकर अंदर भेज दिया। गेट बंद करने के दौरान सीआई और कांस्टेबल फंस गए, तभी आरोपी हनुमान ने एक सिपाही को दांतों से काट लिया। आरोपी का भाई सुरेन्द्र ट्रैक्टर से पुलिस की गाड़ी को तोड़ने लगा, जिसे रोकने पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ फिर मारपीट की। मौका पाकर आरोपी हनुमान खेतों में भाग निकला।
पुलिस की कार्रवाई:-
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी हनुमान, उसके भाई सुरेन्द्र और तीन महिलाओं — प्रेमा (मां), रामी (भाणजी) और मंजू — के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट कर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। खींवसर पुलिस ने महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी हनुमान और सुरेन्द्र की तलाश जारी है।

 
 