











जयपुर: हाईकोर्ट LDC परीक्षा नकल प्रकरण, SOG ने दो और आरोपियों को दबोचा, अब तक 15 गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ से नकल कर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले आरोपियों पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) लगातार शिकंजा कस रही है। गुरुवार को SOG ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि बुधवार को भी हनुमानगढ़ और उदयपुर कोर्ट में तैनात दो आरोपियों को पकड़ा गया था।
अब तक कुल गिरफ्तारियां:-
इस मामले में अब तक 13 कर्मचारी सहित 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरोह का सरगना पोरव कालेर भी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
गुरुवार को पकड़े गए आरोपी:-
- ओमप्रकाश जाट, निवासी खजवाना (कुचेरा, नागौर) – सात माह से फरार था। वह एलडीसी परीक्षा पास कर ब्यावर कोर्ट में पदस्थापित था।
- राकेश जाखड़, निवासी नागौर – आठ माह से फरार था। परीक्षा पास कर उदयपुर के एसीजेएम कोर्ट क्रमांक-04 में तैनात था।
नकल का तरीका और सौदा:-
- एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गिरोह के सरगना पोरव कालेर से ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाई थी। बदले में प्रत्येक ने 5 लाख रुपये का सौदा तय किया था।
- राकेश का परीक्षा केन्द्र गीत गणपति प्राइवेट आईटीआई, अजमेर में था।
- ओमप्रकाश का परीक्षा केन्द्र श्रीमती रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर था।
SOG की कार्रवाई जारी:-
SOG के अनुसार इस नकल गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 
 