











दो कार व बाइक में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
पुलिस चौकी के पास शनिवार रात करीब 8 बजे दो कार व एक बाइक के बीच में भीषण एक्सीडेंट हो गया। पहले दोनों कारों में टक्कर हुई। उनके बीच में बाइक आ गई। जिससे दो की मौके पर मौत हो गई, दो जनें गंभीर घायल हैं। अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि अलवर शहर में जयपुर रोड पर भूरासिद्ध मंदिर से लौट रही थार कार की दूसरी कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उनके बीच में एक बाइक आ गई। जिससे तीनों में भीषण एक्सीडेंट हो गया। टक्कर के बाद कार पलट भी गई। मौके पर मोनू सैनी (24) पुत्र बसंत कुमार व जतिन शर्मा पुत्र सेवाराम निवासी काला कुआं अलवर की मौत हो गई।
वहीं नितिन शर्मा की व शुभम सैनी का इलाज जारी है। पुलिस ने अभी मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी है। जिनको जिला अस्पताल बुलाया है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि थार की स्पीड ज्यादा थी। मौके पर थार पलटी हुई थी। एक जना नीचे गिरा हुआ था। थार के नीचे एक युवक दबा हुआ था। थार का ड्राइवर भी गंभीर घायल हैं। घायलों को अस्पताल भिजवाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ था। हिमांशु सैनी की कार थी। जिसको थार ने टक्कर दी। थार कंट्रोल नहीं हुई तो बाइक के ऊपर आकर गिरी थी। जिससे एक बाइक सवार व दूसरा थार कार में बैठे युवक की मौत हुई है। अभी बाकी की पहचान की जा रही है। दूसरी कार में सवार हिमांशु की पत्नी जागृति का हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

