rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

बीकानेर। श्रीकोलायत के हदां थाना इलाके में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव-परिवार में शोक छा गया। मृतक पशओं को चरा रहे थे। पानी पीने डिग्गी में एक किशोर उतरा तो वह पानी में गिर गया, जिससे बचाने की कोशिश में दूसरा भी डूब गया।जानकारी के अनुसार खींदासर की रोही में सांवरलाल का खेत है। इनके पड़ोस में ही लम्माणा भाटियान निवासी पप्पूसिंह राजपूत भी खेत काश्त करते हैं। पप्पूसिंह का बेटा जीतसिंह 15 और उसके भाई वीरेन्द्र सिंह राजपूत का 14 वर्षीय बेटा नख्त सिंह खेत में गायों को चरा रहे थे। जीतू सिंह पड़ोस में बनी पानी की डिग्गी में पानी पीने उतरा, तो उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। उसे बचाने के लिए नख्त सिंह ने पास में पड़ी एक रस्सी को फेंका। रस्सी के सहारे जीतू सिंह ने पानी से बाहर निकलने की कोशिश की। इसी मशक्कत में रस्सी टूट गई और नख्त सिंह भी पानी की डिग्गी में गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद इनके 10 वर्षीय छोटे भाई ने शोर मचाया और ग्रामीणों व परिजनों को बुलाकर लाया। तब तक जीतू सिंंह व नख्त सिंह डिग्गी में डूब गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।