











Weather Update: मानसून की विदाई को लेकर मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में कल बारिश पर आया अलर्ट
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। पश्चिमी राजस्थान से तीन दिन पहले ही मानसून लौटने लगा है, जबकि पूर्वी राजस्थान में इसका असर अभी एक सप्ताह तक बना रहेगा। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं 16 सितंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से मानसून की विदाई के हालात बन गए हैं। सामान्यत: यह प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होती है, लेकिन इस बार 14 सितंबर से ही जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर सहित जोधपुर, नागौर व बाड़मेर के कुछ हिस्सों से मानसून लौट चुका है।
मानसून में सामान्य से अधिक बरसात:-
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नमी का स्तर कम होने और शुष्क हवाएं चलने से मानसून की वापसी तेज हो रही है। सामान्यत: मानसून सीजन में 413.8 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार अब तक 701.6 मिमी यानी करीब 70 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है।

 
 