











Pre D.El.Ed: परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, डमी कैंडिडेट बनकर दिए थे एग्जाम, AI से ऐसे हुआ खुलासा
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, राजस्थान की प्री डीएलएड परीक्षा-2024 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। धौलपुर जिले के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ सदर थाने में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी तरीके से दी थी परीक्षा:-
30 जून 2024 को आयोजित परीक्षा में अनिरुद्ध गुर्जर और सौरभ कुमार गुर्जर ने अन्य उम्मीदवारों की जगह बैठकर पेपर दिया था। यह खुलासा हाल ही में 13 सितंबर 2025 को बीकानेर में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान हुआ। यहां दोनों असली नाम से परीक्षा देने पहुंचे थे, जिसके बाद संदिग्ध डेटा सामने आया।
AI तकनीक से हुआ खुलासा:-
एजेंसी ने AI और बायोमैट्रिक मिलान के जरिए पता लगाया कि इन युवकों ने पहले भी वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा किसी और नाम से दी थी। जांच में फर्जीवाड़ा पुख्ता होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा।
तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई:-
जांच में तीन नाम सामने आए—अनिरुद्ध गुर्जर (बड़ा गांव बगचोली), अजय कसाना (खड़गपुर) और सौरभ गुर्जर (सामलियापुरा)। एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर प्रकरण आगे की कार्रवाई के लिए धौलपुर एसपी को सौंपा गया है।

