











ट्रेन हादसा: पीहर आई महिला की मौत, शॉर्टकट बना जानलेवा, छह बच्चों से छिन गई मां की ममता
R.खबर ब्यूरो। सीकर, उद्योग नगर थाना इलाके में दासा की ढाणी के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गुलाबी देवी (45) पत्नी मनोहर, निवासी शेरपुरा गांव (रानोली) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार गुलाबी देवी अपने पीहर मेहरों की ढाणी आई हुई थीं। मंगलवार को वह रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:-
गुलाबी देवी के पति मनोहर की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब उनके चार बेटियां और दो बेटे अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पटरियों से गुजरने की लापरवाही:-
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन से दासा की ढाणी फाटक तक पटरियों के दोनों ओर कॉलोनियां बसी हैं। लोग शॉर्टकट के लिए अक्सर पैदल ही पटरियों से गुजरते हैं। इसी कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे ट्रैक के दोनों ओर चारदीवारी या तारबंदी की जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

 
 