rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शहर में फर्जी कॉल सेंटर से करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 6 गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में ठगी के लिए चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मानसरोवर, शिप्रापथ और श्यामनगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर और म्यूल अकाउंट उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के सरगना सहित छह लोगों को दबोचा है। इनमें नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल है।

जांच में सामने आया कि गिरोह के बैंक खातों से राजस्थान, झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र और एमपी में 90 से अधिक साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 39 एटीएम कार्ड, एक कंप्यूटर, छह लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 5 पेमेंट स्कैनर और 4.56 लाख रुपये बरामद किए।

डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आतिश मार्केट स्थित सनी मार्ट में “जयपुर एप” के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। यहां से सुरेंद्र दौतड़, चंद्रशेखर, रितेश जांगिड और महेश स्वामी को गिरफ्तार किया गया।

बैंक खातों का किराए पर इस्तेमाल:-

शिप्रापथ पुलिस ने अंता-बारां निवासी यशवंत सिंह राजपूत को भी पकड़ा है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह युवाओं को बहला-फुसलाकर उनके बैंक खाते किराए पर लेता और उनमें से रकम साइबर ठगों तक पहुंचाता था। बदले में उसे कमीशन मिलता था।

फ्लैट और मॉल किराए पर दिलाने के नाम पर ठगी:-

श्यामनगर से कोतवाली भरतपुर निवासी परमिंदर सिंह उर्फ सनी (43) को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर पहले से 80 से ज्यादा साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं और वह अब तक करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। वह फ्लैट, दुकान और मॉल किराए पर दिलाने का झांसा देकर लोगों से रकम ऐंठता था।