खाजूवाला: नायक समाज द्वारा जरूरतमंद एवम असहाय लोगों के लिए 21 राशन किट ग्राम विकास अधिकारी को सोंपी गयी

खाजूवाला, कोरोना वायरस के चलते निम्न वर्ग के लोगो के रोजगार छिन्न गये है जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कुछ लोगो का एक वक़्त का गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है इसी के चलते ग्राम पंचायत 25 केवाईडी में गुरूवार को पूर्व सरपंच धर्मपाल जी के नेतृत्व में नायक समाज द्वारा ग्राम पंचायत 25 केवाईडी के जरूरतमंद एवम असहाय लोगों के लिए 21 राशन किट ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद बिश्नोई को भेंट की गयी।
ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद बिश्नोई का कहना है कि कोई भी भामाशाह अपनी तरफ से जरूरतमंद एवम असहाय लोगों के लिए सहयोग करना चाहता है तो ग्राम पंचायत में अपना सहयोग दे सकता है, इससे पहले 23 मार्च 2020 को पूर्व सरपंच मान धर्मपाल नायक के द्वारा 10 राशन किट दी गई। प्रधानाध्यापक कुलदीप जी भादू, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मांगीलाल, पंचायत सहायक रामस्वरूप एवं राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।