











GST कट के बाद 10 लाख रुपये से सस्ती किन गाड़ियों को खरीदने में होगा सबसे ज्यादा फायदा? जानें डिटेल्स
जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 लागू होने के बाद छोटे पेट्रोल और सीएनजी इंजन वाली गाड़ियों पर टैक्स घटा दिया गया है। इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा। अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। जानिए किन पॉपुलर गाड़ियों पर मिलेगी बचत—
Maruti S-Presso:-
देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी S-Presso अब 1.29 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। नई एक्स-शोरूम कीमत: ₹3.49 लाख।
Maruti Alto:-
जीएसटी कट के बाद Alto 1.07 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। अब एक्स-शोरूम कीमत: ₹3.69 लाख।
Maruti Celerio:-
कीमत में करीब 94 हजार रुपये की कमी। अब एक्स-शोरूम कीमत: ₹4.69 लाख।
Maruti WagonR:-
सबसे पॉपुलर हैचबैक WagonR अब ₹4.98 लाख से शुरू।
Tata Tiago:-
जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद औसतन ₹42 हजार तक सस्ती होगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
Tata Punch:-
पहले 10.32 लाख रुपये का टॉप वैरिएंट अब करीब ₹9.47 लाख में मिलेगा। बचत: लगभग ₹85 हजार।
Tata Nexon:-
हर वेरिएंट पर मिलेगी बड़ी राहत। डिस्काउंट ₹68 हजार से लेकर 1.25 लाख रुपये तक।

