कोरोना: जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये शाहरुख खान

नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको रोकने के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है इसके चलते देश के हर एक हिस्से में सभी तरह के रोजगार बंद हो चुके है, जिसका असर निम्न वर्ग के लोगो पे पड़ रहा है, जो लोग हर दिन कमाई करके अपना गुजरा करते थे। उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते देश में बहोत से लोगो ने निम्न वर्ग के लोगो की मदद के लिए आगे आये है।
शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शाहरुख खान ने इस बारे में ट्वीटर पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, इस समय जो आपके लिए बिना थके काम कर रहे हैं, शायद आप उन्हें न जानते हों फिर भी आप उनको अकेला महसूस न होने दें। हम ये सुनिश्चित करें कि हम एक-दूसरे का ध्यान रखें। पूरा देश और सभी भारतीय एक परिवार की तरह हैं। इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान ने एक लेटर पोस्ट किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि कौन सा संगठन किस तरह से लोगों की मदद करेगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किंग खान ने पीएम मोदी और राज्यौ के मुख्यरमंत्रियों की प्रशंसा की, उन्होंने खासतौर से उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल का नाम लिया।

शाहरुख ने बताया वह पत्नी गौरी खान के अलावा जूही चावला और जय मेहता के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के जरिये पीएम केयर्स फंड में दान करेंगे। कोरोना से मुकाबला करने के लिए पीएम ने हाल में इस फंड का एलान किया है।

गौरी खान और शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान करेगी। इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स और मीर फाउंडेशन मिलकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर्स को 50,000 पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे। एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन मुंबई में लगभग 5,500 परिवारों को एक महीने तक का खाना देगा। इसके साथ एक किचन भी बनाया जाएगा, जहां लगभग 2000 ऐसे लोगों के लिए खाना बनेगा जिनके पास खाना पहुंच नहीं पाता है। रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन रोजाना 10000 लोगों के लिए एक महीने के लिए तीन लाख मील किट्स उपलब्ध कराएगा। मीर फाउंडेशन इनके साथ मिलकर दिल्ली में 2,500 मजदूरों को कम-से-कम एक महीने तक जरूरी ग्रॉसरी आइटम्स भी देगा। मीर फाउंडेशन यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की 100 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मासिक भत्ता देगा और उनकी बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखेगा। शाहरुख ने कहा कि यह ऐसा समय है जब सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए।