











Rajasthan: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 2 क्विंटल गांजा बरामद, ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर ट्रक की तलाशी में करीब 1 क्विंटल 97 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है।
सीआई डीपी दाधीच ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर मेडीखेड़ा पुलिया के पास सर्विस रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर पासिंग ट्रक को रुकवाकर जांच की गई तो केबिन की सीटों के नीचे और छत पर टेप से चिपकाए 47 पैकेट मिले। इन्हें खोलने पर गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू पुत्र रतनलाल बैरवा (निवासी सुलीखेड़ा, गंगरार) और संपत पुत्र रामेश्वर बंजारा (निवासी रूपपुरा, भीलवाड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक और बरामद गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में इस खेप के नेटवर्क और गंतव्य को लेकर और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

