











Rajasthan: सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। अजमेर से आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस में टाउनशिप के पास अचानक आग लग गई। बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।

जानकारी के मुताबिक सुबह 10:50 बजे बस जैसे ही कोटा-बूंदी रोड पर पहुंची, उसके गियर से धुआं उठने लगा। इसे देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक रहीस ने तुरंत बस रोककर सभी सवारियों को सुरक्षित उतार दिया। इसके बाद चालक और परिचालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि दमकल की गाड़ियां करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। एहतियातन पुलिस ने रोड को एक तरफ से बंद कर दिया और जाम की स्थिति संभाली। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

 
 