rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ऑनलाइन गेम की लत ने किशोर को बना दिया अपराधी, पैसों के लिए ले ली महिला की जान

R.खबर ब्यूरो। बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ऑनलाइन गेम की लत ने एक नाबालिग को इतना अंधा बना दिया कि उसने पैसों के लिए गांव की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी।

दुकान बंद कर लौट रही थी महिला:-

8 सितंबर की रात महिला मंगली पत्नी प्रभुलाल सब्ज़ी की दुकान बंद कर घर लौट रही थी। इसी दौरान नाबालिग ने पैसे छीनने की कोशिश की। लेकिन पहचान हो जाने पर उसने पास पड़ा पत्थर उठाकर महिला के सिर पर वार कर दिया। अगली सुबह महिला का खून से लथपथ शव खेत में मिला।

ऑनलाइन गेम का शौक बना वजह:-

पुलिस जांच में घटनास्थल से मिली पीली धातु की चेन बड़ा सुराग साबित हुई। इसी से आरोपी तक पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और गेम खेलने के लिए पैसों की जरूरत में उसने हत्या की।

चांदी के कड़े भी लूटे:-

वारदात के बाद नाबालिग महिला के हाथों से करीब 150 ग्राम के चांदी के कड़े उतार ले गया और उन्हें घर के पास गड्ढे में छिपा दिया। पुलिस ने जेवर बरामद कर लिए हैं और आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है।