











Madan Dilawar: राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों पर बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रखी यह शर्त !
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों के तबादले उनकी परफॉर्मेंस और छात्रों के परिणामों के आधार पर किए जाएंगे। जिन शिक्षकों का रिकॉर्ड अच्छा होगा, केवल उन्हें ही तबादले में राहत दी जाएगी।
सरकारी स्कूलों में सुधार का दावा:-
मंत्री ने कहा कि हाल ही में किए गए नवाचारों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और यह सुधार आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 100 अंकों के विषय में 20 अंक सत्रांक के होते हैं, जिन्हें प्रायः पूरे दे दिए जाते हैं। लेकिन मुख्य परीक्षा में यदि 80 में से केवल 40 अंक भी नहीं आते, तो संबंधित शिक्षकों से सवाल किया जाएगा। इसी आधार पर ट्रांसफर लिस्ट तैयार की जाएगी।
प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का जिक्र:-
एक प्रश्न के जवाब में दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल ऐतिहासिक है। राम मंदिर निर्माण से लेकर तीन तलाक की समाप्ति तक कई बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं, भीलवाड़ा गरबा समिति द्वारा गरबा महोत्सव में आधार कार्ड जैसे नियम जोड़े जाने के फैसले को भी उन्होंने सही ठहराया और कहा कि ऐसे नियम जरूरी हैं।

 
 