











Rajasthan: नदी में नहाने गए 5 दोस्त तेज बहाव में फंसे; 2 की मौत; 3 बाल-बाल बचे
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, बारां जिले के अटरू उपखंड के किशनपुरा पार्वती बांध में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने गए पांच दोस्तों में से दो बच्चे तेज बहाव में बह गए। मृतकों की पहचान विशाल त्यागी और मोहम्मद सुबहान के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों के शव बरामद कर अटरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
बचे दोस्तों में से जिशांत ने बताया कि वह, हर्ष और हिमांशु समेत पांचों पुलिया के नीचे नहा रहे थे। तभी अचानक विशाल बहाव में बहने लगा और उसके पीछे सुबहान भी पानी में डूब गया। अन्य तीन दोस्त किसी तरह बाहर निकलकर परिजनों को सूचना देने पहुंचे।
हादसे में हर्ष यादव की तबीयत भी बिगड़ गई। पानी भर जाने से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, विशाल त्यागी परिवार का इकलौता बेटा था, वहीं 12 साल के सुबहान खान की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

