खाजूवाला, ग्राम पंचायत 2 कालूवाला में युवाओं ने असहाय लोगों हेतू भोजन किट ग्राम विकास अधिकारी संगीता को भेंट की। इस दौरान एलडीसी भजनलाल मीणा, आंगनबाड़ी सहायिका चावली देवी उपस्थित रहे। एडवोकेट कालुराम भाटी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा कि तर्ज पर आज ग्राम पंचायत 2 कालूवाला में कोरोना महामारी के चलते जरूरत मंद लोगो के खाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी संगीता को गांव के युवाओं ने आठ भोजन की किट उपलब्ध करवायी जिसमें मुख्य रूप से गौरीशंकर कम्बोज , दौलतराम राठौड़ , भजनलाल भाटी का योगदान रहा। युवा साथियों ने भविष्य में भी सहयोग करने का कहा इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि हमें कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये अपने घरों में रहने की अपील की।
युवाओं ने असहाय लोगों हेतू भोजन किट ग्राम विकास अधिकारी संगीता को भेंट की
