











बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा घायल
R.खबर ब्यूरो। टोंक, नेशनल हाईवे 148D पर मंगलवार को तारण गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। सवाई माधोपुर से टोंक जा रही राजस्थान रोडवेज की यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

बस के पलटते ही धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस और पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही और हाईवे पर बने गड्ढे हो सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं चालक नशे में तो नहीं था। ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाईवे पर तुरंत सुधार कार्य होना जरूरी है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

