rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

हनुमानगढ़: लोक परिवहन बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, सालासर पदयात्रा कर रहे दंपती को मारी टक्कर

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़, शहर में मंगलवार सुबह फिर एक लोक परिवहन बस हादसे का कारण बन गई। श्रीगंगानगर रोड बायपास स्थित अग्रसेन चौक के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और सालासर पदयात्रा पर निकले दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क किनारे कच्चे हिस्से में जा गिरे और घायल हो गए। गनीमत रही कि वे झाड़ियों में गिरने से बड़ी चोट से बच गए।

सूचना के अनुसार श्रीगंगानगर की ओर जा रही बस अचानक बेकाबू हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पीछे से आ रहे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को संभालकर एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की पहचान ब्रह्मदेव उर्फ पवन सेन (28), निवासी कलरखेड़ा, अबोहर और उनकी पत्नी सुनीता देवी (24) के रूप में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं।

मामले की जानकारी मिलने पर जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने ले आई। हादसे के बाद बस में सवार यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।