rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, 27 सितंबर को लेंगे शपथ

R.खबर ब्यूरो। भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 27 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम के 27 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस शर्मा इस महत्वपूर्ण दायित्व को संभालेंगे।

खास बात यह है कि जस्टिस शर्मा का जन्मदिन भी 27 सितंबर को ही है। वे अपने गृह नगर जयपुर में इसी दिन शपथ लेंगे।

जस्टिस शर्मा का संक्षिप्त परिचय:-

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का जन्म 27 सितंबर 1964 को जयपुर में हुआ। उन्होंने 1987 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और 30 मई 1987 को राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। अपनी वकालत के दौरान उन्होंने संवैधानिक, सर्विस, वाणिज्यिक, श्रम, आपराधिक और आर्बिट्रेशन जैसे विविध क्षेत्रों में प्रैक्टिस की।

16 नवंबर 2016 को जस्टिस शर्मा को वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जनवरी 2022 में उनका तबादला पटना हाईकोर्ट और फिर 2023 में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में हुआ। 14 जुलाई 2025 को वे पुनः राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरित हुए। वर्तमान में वे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। जस्टिस शर्मा 26 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट की वर्तमान स्थिति:-

राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 स्वीकृत न्यायाधीश पदों में से 42 न्यायाधीश कार्यरत हैं। जस्टिस केआर श्रीराम के रिटायरमेंट के अवसर पर 25 सितंबर को उन्हें हाईकोर्ट प्रशासन ने विदाई दी। 26 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, हाईकोर्ट में कुल 6,72,519 मामले लंबित हैं।