rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

महिला को अश्लील मैसेज करने पर मेडिकल संचालक को पीटा, दुकान से खींचकर बाहर ले गए

महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर परिजनों ने मेडिकल संचालक की पिटाई कर दी। उसे दुकान से बाहर खींचा और लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। करीब 6-7 लोग मिलकर उसे पीटने लगे। बाल पकड़ कर गिरा दिया और जमीन पर घसीटा। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला कहती सुनाई दी कि इसे छोड़ दो मर जाएगा। लेकिन परिजन करीब डेढ़ मिनट तक उसे पीटते रहे। मामला जालोर के बागोड़ा थाना इलाके का है। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया- मारपीट की घटना 5 दिन पुरानी सोमवार 22 सितंबर की है। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आने पर कार्रवाई की गई है। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी थी। लेकिन, वीडियो में मारपीट करने वाले 3 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। SHO ने बताया कि मारपीट महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर की गई थी।