











अगर करना है इन ट्रेनों से सफर तो जानिए एक से चार अक्टूबर तक प्रभावित रेल सेवाओं की पूरी जानकारी यहाँ
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, रेलवे के अजमेर मंडल के मदार–पालनपुर रेलखंड पर 1 से 4 अक्टूबर के बीच तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस कारण मारवाड़ जंक्शन और आउवा स्टेशन के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक:-
1 अक्टूबर को बेंगलूरु–जोधपुर ट्रेन,
2 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस–भगत की कोठी ट्रेन,
2 और 3 अक्टूबर को हडपसर–जोधपुर ट्रेन,
3 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस–भगत की कोठी ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी।
इसके अलावा, 3 और 4 अक्टूबर को जोधपुर–साबरमती ट्रेन जोधपुर से निर्धारित समय से 1 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
हिसार–हैदराबाद एक्सप्रेस का समय बदला:-
रेलवे ने हिसार–हैदराबाद एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया है। अब यह ट्रेन 30 सितम्बर से हिसार से रवाना होकर पूर्णा स्टेशन पर रात 11:50 बजे पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन 11:25 बजे पहुंचती थी। इस स्टेशन पर इसका ठहराव 5 मिनट का रहेगा।

