rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, टाइगर फ़ोर्स ने अस्पताल पहुँचाया, पुलिस ने मामले कि जांच शुरू की

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज सुबह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। कालबास इलाके में लगभग सुबह 8 बजे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स की टीम के महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत झाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

बच्ची की हालत गंभीर, प्री-मेच्योर बताई जा रही:-

महिपाल सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची हाल ही में जन्मी प्रतीत हो रही है और जन्म के कुछ समय बाद ही झाड़ियों में फेंक दी गई थी। बच्ची प्री-मेच्योर बताई जा रही है और फिलहाल उसका स्वास्थ्य परीक्षण अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच:-

पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि बच्ची किसकी है और किन परिस्थितियों में उसे झाड़ियों में छोड़ा गया।