











राजस्थान: इस जगह हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, स्कूलों में छुट्टी, भारी पुलिसबल की तैनाती, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब के प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। शुक्रवार शाम से मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट ठप हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन और डिजिटल कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। एहतियातन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
क्यों लिया इंटरनेट बंद करने का फैसला?
गुरुद्वारे में दो गुटों के बीच झगड़ा होने पर तनाव बढ़ गया। एएसपी जनेश तंवर ने बताया कि करीब 100 लोगों ने जबरन गुरुद्वारे में घुसने की कोशिश की, जिससे झड़प हुई। प्रशासन का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें और भड़काऊ संदेश फैल सकते हैं, इसलिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं।
पुलिस की कार्रवाई:-
हिंसा के बाद पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की और अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू है। रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। वहीं, गोलूवाला एसएचओ ने एसडीएम के आदेश पर गुरुद्वारे को नियंत्रण में ले लिया है।
जनजीवन पर असर:-
इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन क्लास, डिजिटल लेन-देन और यूपीआई पेमेंट पूरी तरह ठप हो गए हैं। व्यापारी और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लोग अपने परिजनों से संपर्क भी आसानी से नहीं कर पा रहे हैं।
कब मिलेगी राहत?
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, इंटरनेट सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। फिलहाल शांति और सुरक्षा बनाए रखना ही प्राथमिकता है।

